Monday, April 8, 2019

कांग्रेस उम्‍मीदवार उर्मिला मातोंडकर का विवादित बयान, ‘हिन्दू सबसे हिंसक धर्म बन गया है !’


कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुध्द बडा बयान दिया है। मुंबई नोर्थ से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड रहीं मातोंडकर ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिन्दू सबसे हिंसक धर्म बन गया है। इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘जो धर्म अपनी सहिष्णुता के लिए जाना जाता है, वह उन सभी में सबसे अधिक हिंसक हो गया है। नरेंद्र मोदी सरकार के पांच सालों से मुझे सबसे ज्यादा नफरत है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूर्ण अभाव था। देश अराजकता की स्थिति की ओर बढ रहा था जहां लोगों को लगता है कि हिंसा ही एकमात्र रास्ता था। कांग्रेस उम्‍मीदवार मातोंडकर ने मोदी सरकार पर देश में नफरत और धार्मिक असहिष्णुता का माहौल बनाने का भी आरोप लगाया। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला २७ मार्च को कांग्रेस में शामिल हुई थीं

No comments:

Post a Comment